प्यार की थपकी
थपकियों के थाप पर
जब नींद करवट लेती है !
दिन सिमटकर सांझ होता
और संध्या अँगड़ाई लेती है !!
तब बालपन तन सिमटकर
आँचल में ढ़ल जाता है !
और लोड़ियाँ संगीत बनकर
नींद में घुल जाती है !!...
अँधेरे बस्ती
अँधेरे बस्ती में आये सवेरा ,जाने कहाँ वो बसायेगा डेरा,टूटे से ख्वाबों में अटके हुए हम,झूठे से वादों में भटके हुए हम,रूत की रूहानी लिए बैठा इंसां,कोई बताओ ये क्या माजरा है।...
इच्छा
इच्छा हर काम की मुख्य शक्ति है, जो इसे प्राप्त करने की कोशिश कर रहे लोगों पर निर्भर करती है यह सब मानव शरीर की मुख्य शक्ति पर निर्भर करता है जो हमारे दिमाग में स्थित है !!...
गरदुल्ला
सिसकियाँ कभी कभी मुकद्दर बन जाती है !
और घिसट घिसटकर लहूँलुहान हो जाती है रूह !
बेदम मौत भी तरस खाकर रह जाती है !
कतरा कतरा जर्रा जर्रा काँप उठता है !
क्या पता कल फिर कोई गरदुल्ला,
अपनों से बिछुड़ जाए ! और हम मनाते रहें
अपने अतीत का जश्न !
रोक दो बढ़ते कदमो को,
वक्त तुम्हें माफ कर देगा !...
सोचो अगर मैं औरत होता।
सोचो अगर मैं औरत होता जुल्मों सितम के काँटों से बिधी तब क्या होता? औरत होता। बगावत को वैचारिक धार देने वाली जुल्मों सितम से टक्कर लेने वाली एक सशक्त और सुदृढ़ औरत।। ...
कोठे उपर कोठरी
कोठे उपर कोठरी गली गली में कोठरी लाल रंग की कोठरी कोठे उपर कोठरी अट्ठम अट्ठा कोठरी आगे पीछे कोठरी दायें बाये कोठरी पंक्तिबद्ध कोठरी कोठरी ही कोठरी !! with luv vishal kumar...
मैं और तुम
यादों के झरोखे से निकलकर हाथों की रेखाओं में अक्सर तुम्हे ही ढूंढता हूँ !कुछ पल यों ही बैठे बैठे थक हारकर अनायास ही उदास हो जाता हूँ !फिर तुम्हारी चाहत का ख्याल करके मन ही मन मुस्कुरा उठता हूँ !क्या पता तुमफिर से कहीं पीछे से आकर हौले सेमेरी&......
realty
iss bdi c duniya m insaaan bhut hai..naam wale hai..lkin bdnam bhi bhut hai.....
kaun si badi baat ho gayi
kaun si badi baat ho gayi, avi din hai, to phir aadhi raat ho gayiandhero me kat rahi jindgi, ujaalo me kho gayibookhi thi jo jindgi, adhuri pyaas ban rah gayianjaan rasto pe jo nikla, har kadam pe kuch galtiyaan ho gayisabne samjha , ish ki jindgi to yun hi barbaad ho gayikuch to naa hua, m......
Wish
Don't feel bad that people remember you only when they need u.
Feel privileged that U R like a candle comes to mind
when there's a darkness in their life.
Good Morning....